बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत होने से 5 की हालत नाजुक

Views

 


बलौदाबाजार। तेज रफ्तार बाइक के चलते दुर्घटना से सड़कें लाल हो रही है इसके बावजूद बाइकों की रफ्तार नहीं थम रहा। बलौदाबाजार जिले में दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार सभी 5 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसा कसडोल थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां दो मोटरसाइकिल सवारों की आपस में भिड़ंत हुई है। घायलों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के सेल और कटगी के बीच दो मोटरसाइकिल सवारों में टक्कर हुई है. इसमें पांच गंभीर हो गए हैं, जिन्हें कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है. घायल कहा के निवासी हैं यह पता नहीं चल पा रहा है। मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads